आय सीमा में छूट देते हुए वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष की गई तो न्यूनतम दिहाड़ी बढ़ाकर 350 रुपए हुई

0
2

बजट। वेतन/भत्ते: जयराम सरकार ने हिमाचल के वितीय वर्ष 2022- 23 के लिए कुल 51362 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली निधियों, स्कॉलरशिप और अन्य सहायता राशियों में बढ़ोतरी के अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने कई क्षेत्रों पर नियुक्त कर्मचारियों और प्रतिनिधियों के वेतन और अब भत्तों में भी वृद्धि की। विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं मैं भी संशोधन हुए तथा पेंशन राशि में भी वृद्धि की गई।

आय सीमा में छूट के साथ वृद्धावस्था पेंशन की आयु 60 वर्ष

प्रदेश में दिए जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन में संशोधन करते हुए वर्तमान सरकार ने इस बजट में वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष कर दिया इसके अलावा महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पेंशन योजना के अंतर्गत आय सीमा को दरकिनार किया गया है। संभवत 60 वर्ष से ऊपर का प्रत्येक व्यक्ति आने वाले वित्त वर्ष के बाद वृद्धावस्था पेंशन के लिए योग्य होगा। मंत्री ने इसे पुण्य का काम बताया और सरकार को प्रदेश के वृद्ध लोगों के सहारा बनने की बात कही। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि भी की गई। वृद्धावस्था पेंशन के अलावा कुष्ठ रोगी ट्रांसजेंडर को दी जाने वाली पेंशन 850 से बढ़कर 1000 की गई तो वहीं विधाओं, एकल नारियों को 1000 से 1050 रुपए किए गए। इसके अलावा 70 साल से ऊपर और 70 फ़ीसदी दिव्यांग लोगों की पेंशन 1500 से बढ़ाकर 1700 कर दी गई है।

हिमाचल में न्यूनतम दिहाड़ी अब बढ़कर 350 रुपए हुई

इस बार बजट में प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न वेतन भत्तों के साथ-साथ दिहाड़ी में भी बढ़ोतरी की गई जिसके बाद न्यूनतम दिहाड़ी बढ़कर 350 रुपए हो गई है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर माह 9 हजार वेतन मिलेगा तो वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 6100 रुपये मिलेगे। इसके अलावा आंगनबाड़ी सहायिका को 4700 रुपए मासिक, आशा वर्कर को 4700 रुपये मासिक, सिलाई अध्यापिका को 7950 मासिक, मिड डे मिल वर्कर को 3950 मासिक, जलरक्षक को अब 4500 रुपये मासिक, मल्टी टास्क वर्कर 3900 रुपये मासिक, पंप ऑपरेटर को 5550 मासिक और आउटसोर्स कर्मी को 10500 रुपये मिलगे। इसके अलावा पंचायत चौकीदार को 6950, राजस्व चौकीदार 5 हज़ार, राजस्व लंबरदार 3200, एसएमसी का मानदेय 1 हजार बढ़ाया तो IT टीचर का वेतन 1 हज़ार बढ़ाया गया।