INDIA बनाम भारत: लोगों को बरगलाने की हो रही कोशिश, महंगाई-बेरोजगारी से भटकाना चाहती है ध्यान- अनिरुद्ध सिंह

मंत्री अनिरुद्ध सिंह
मंत्री अनिरुद्ध सिंह

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

शिमला । हिमाचल सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में बेवजह की बहस को जन्म देकर लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकने की कोशिश की जा रही है.
INDIA vs Bharat: इन दिनों देश में नाम को लेकर चर्चा जोरों पर है. हाल ही में इंडिया और भारत के नाम पर नई चर्चा शुरू हो चुकी है. G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे लगी देश के नाम की प्लेट में इंडिया की जगह भारत लिखा था. इस नए बदलाव ने चर्चाओं को और ज्यादा हवा दे दी है. हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

 

यह भी पढ़े:-पंजाबियों की मेज़बानी के कारण राज्य में होम और फार्म स्टे की अथाह संभावनाएं, पंजाब पर्यटन क्षेत्र में छूयेगा नयी ऊँचाईयाँ

 

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि देश में बेवजह की चर्चाओं को जन्म दिया जा रहा है. देश का नाम चाहे भारत हो या फिर इंडिया, दोनों एक ही बात है. उन्होंने कहा कि देश में जनता महंगाई और बेरोजगारी की बात न करे, इसलिए सरकार इस बेवजह की चर्चा को जन्म देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा एक के बाद एक शगूफे छोड़ने का काम कर रही है. देश की जनता बेहद समझदार है और जानती है कि उनका ध्यान भटकने के लिए इन मुद्दों को हवा दी जा रही है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस तरह की चर्चाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.