शिमला: स्थानीय निजी क्रिकेट मैदान में टायनॉर इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट क्रिकेट लीग का आगाज 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक किया जा रहा है. इसमें देशभर के फिजियोथैरेपिस्ट राष्ट्रीय डे-नाइट क्रिकेट लीग खेलने पहुंच रहे हैं. इसमें देश भर से करीब 12 राज्यों के फिजियोथैरेपिस्ट क्रिकेट लीग का हिस्सा बनेंगे. यह जानकारी आज यहां होटल आरएस रॉयल्स में पत्रकार वार्ता में बोलतेे हुए आयोजन समीति से डॉ. अनूप कुमार, सुमित कुमार शर्मा, सौरभ ग्रेवाल, रोहित अरोड़ा, विरेंद्र विक्रम सिंह, वरुण राणा, जतिन गलगट चार्मिंग अंवेसेडर अक्षिता सिंह व क्रिकेट लीग के मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा सहोड़ ने बताया कि सीमित ओवरों की इस क्रिकेट लीग में करीब 250 फिजियोथैरेपिस्ट भाग ले रहे हैं. इसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे. जिनमें 12 लीग मैच और दो सेमिफाइनल तथा इसके बाद फाइनल मैच होगा. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को बाद दोपहर करीब एक बजे लीग के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि नगर निगम मोहाली मेयर सरदार अमरजोत सिंह सिद्धू तथा विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रभजोत सिंह शिरकत करेंगे. इस लीग का मुख्य मेजबान हिमाचल प्रदेश है.
ये टीमें भाग ले रही हैं
क्रिकेट लीग के मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा सहोड़ ने बताया कि इसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन
क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले सभी प्लेयर्स को आरटीपीसीआर टेस्ट अथवा कोविशील्ड की डबल डोज अनिवार्य किया गया है. सभी प्लेयर्स को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है. इसके लिए बाकायदा विशेष कमेटी का गठन किया गया है.
लीग में मैच के साथ पढ़ाई भी
लीग के दौरान मैचों के साथ सभी डॉक्टर्स के लिए शिक्षण और प्रशिक्षण का सत्र भी साथ-साथ चलेगा. इसके लिए एक अनुभवी डॉक्टर्स का एक पैनल बनाया गया है. जोकि अपने अनुभवों के साथ-साथ आज के दौर में इस्तेमाल होने वाली तकनीकों के बारे में बताएंगे. इसमें नानावती (मुंबई) के सुपर स्पेशलिस्ट अस्तपाल में फिजियोथैरेपी और स्पोस्ट्स मेडिसन व पुनर्वास केंद्र के प्रमुख प्रो. डॉ. अली ईरानी विशेष तौर पर पधार रहे हैं. इसके आवाला इंडिया ए टीम, इंडिया-23 तथा हिमाचल रणजी क्रिकेट टीम के फिजियो डॉ. सुरेश राठौर, डॉ. प्रलाद प्रियदर्शी, डॉ. नंदलाल पाठक, डॉ. शायना वर्मा, डॉ. सुर्या, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. निशांत जैमिनी, डॉ. प्रभात बलोडिया व डॉ. अमनदीप सिंह शामिल हैं.