कॉंग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं – चंद्रकेश शर्मा

कहा ... पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू का बयान बेतुका

प्रदेश अध्यक्ष के पास है अनुशासनहीनता करने वाले मंत्रियों व पदाधिकारियों को नोटिस भेजने का पूरा अधिकार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। बीसीसी अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा ने एक बयान में कॉंग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखबिंदर सिंह सुक्खू  के उस बेतुके बयान की कड़ी निंदा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेशाध्यक्ष को मंत्री व पार्टी पदाधिकारियों को नोटिस भेजने का कोई अधिकार नहीं। चन्द्रकेश शर्मा ने कहा कि सुक्खू पूर्व में स्वयं इस महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं, ऐसे में उन्हें इस तरह की बयानबाजी करना शोभा नहीं देता।
यह भी पढ़ेंः-  सुजानपुर में राणा के नेतृत्व में मंहगाई के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन
बीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता कतई भी बर्दाश्त नहीं कि जानी चाहिए।जो पदाधिकारी व कार्यकर्ता अनुशासनहीनता में लिप्त पाया गया,उन्हें बक्शा नहीं जाना चाहिए, उनके खिलाफ नियमन कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।चंद्रकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष महोदय को यह पूर्ण अधिकार है कि वे अनुशासनहीनता करने वाले मंत्रियों ,विधायकों व पदाधिकारियों को नोटिस भेजकर उनके खिलाफ कार्रवाही अमल में लाये। उन्होंने  कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में कॉंग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में  एकजुटता के साथ मजबूत हो रही है और पार्टी का कुनवा बढ़ रहा है। इस प्रेस वार्ता में बीसीसी अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा के साथ जिला उपाध्यक्ष सतपाल ठाकुर, बहादुर सिंह,बीसीसी उपाध्यक्ष बंसीलाल, गुलाब वर्मा राजू कंवर,,महेंद्र ठाकुर, महासचिव सतपाल कुक्कू,पूर्ण ठाकुर,प्रताप ठाकुर,महेंद्र ठाकुर, व सचिव सोनू आदि   मौजूद रहे।

Ads