विनायक ठाकुर
देहरा। परागपुर के पूर्व विधायक नवीन धीमान की पत्नी इंदु बाला नगर पंचायत अम्ब वार्ड नम्बर 9 से पार्षद मनोनीत हुई है।बुधवार को जहां नगर पंचायत अम्ब के चुनाव सम्पन्न हुए वहीं परागपुर से रहे पूर्व विधायक नवीन धीमान की पत्नी इंदु बाला ने राजनीति में एक नया इतिहास रचा है।नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 9 में इंदु बाला को 308 मत मिलकर उन्होंने विजय हासिल की है । सूत्रों की माने तो अम्ब नगर पंचायत के इस पहले चुनाव में नव निर्वाचित पार्षद इंदु बाला इसके चेयरमैन हो सकते हैं।
इंदु बाला की इस जीत की खुशी पर परागपुर में भी बधाइयों का दौर शुरू हो गया साथ ही बधाइयों का तान्त्रा लगना प्रारम्भ हो गया ।
अपनी जीत की खुशी का इजहार करते हुए पार्षद इंदु बाला ने बताया कि यह जीत जनता की जीत हैं वहीं जन हितेषी कार्यो पर उनका खासा फोकस रहेगा। वहीं इस संदर्भ में पूर्व विधायक नवीन धीमान से बात की गई तो उन्होंने अपनी धर्मपत्नी की जीत पर सभी स्थानीय जनता का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया किया है ।