आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरा ।भारत के खेल व युवा मामले मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से गांवों से तैयार होंगे देश के लिए बेहतरीन खिलाड़ी। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटला बेहड़ में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए उद्योग एवं परिवहन मंत्री गिबक्रम ठाकुर ने यह शब्द कहे। सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ आज मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बेहड के प्रांगण में किया।
खिलाड़ियों को संबेधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य की सभी पंचायतों में चरणबद तरीके से खेल मैदान विकसित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।
उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ में क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाॅल, वालीबाॅल, फुटबाल, कुश्ती और एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए लगभग 2100 टीमों का पंजीकरण किया गया है। साथ ही इस बार लड़कियां भी खेल महाकुंभ में बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं। गांवों में हर वर्ग के खेलों से जुड़ने के कारण एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा।
उन्होंने कहा कि इस स्पर्धाओं के विजेताओं को लगभग 50 लाख रुपये के ईनाम दिए जाएंगे तथा हजारों प्रतिभागियों को टी-शट्र्स व अन्य सामग्री भी दी जाएगी। महाकुंभ के दौरान प्रतिभागियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने सभी खिलाडियों से अनुशासन एवं उच्च खेल भावना के साथ इस आयोजन में भाग लेने की अपील भी की।
इस अवसर पर सांसद खेल महाकुंभ के सहसंयोजक नरेंद्र अत्री ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत करके केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक बहुत बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हजारों युवाओं के जुड़ने से इस खेल महाकुंभ के बहुत ही उत्साहजनक परिणाम सामने आएंगे तथा आने वाले समय में यहां से कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलेंगे जोकि राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी अपना अलग ही महत्व है। इनसे बच्चों-युवाओं में अनुशासन एवं खेल की भावना विकसित होती है तथा देश आगे बढ़ता है।
आज की वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धा में संसारपुर टेरेस और कोटला बेहड़ की टीमों में भाग लिया जिसमें संसारपुर टेरेस की टीम विजय घोषित की गई।
इस अवसर पर खेल महाकुंभ के सह संयोजक नरेंद्र अत्री, अनुपम लखनपाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग संदीप चैधरी, तहसीलदार जसवा अंकित शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत जनडौर सुरेश ठाकूर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।