आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में पिछले दो दिन हुई भारी बारिश के कारण काफी तबाही हुई है। शिमला जिला के अंदर की अधिकतर सड़कें बाधित हैं। रास्ते दो दिन में खोले नहीं जा सके हैं। इस लिए जिला प्रशासन ने सभी बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूल, कालेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिन यानी 16 व 17 अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
इसी तरह सिरमौर जिले में भी 16 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई हैं। वहीं मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थान 16 और 17 अगस्त को भी बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 16 और 17 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। अरिंदम चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है।