वर्षा जल संग्रहण के तहत युवाओं को वर्षा जल संग्रहण के बारे में दी गई जानकारी 

भाषण प्रतियोगिता में लगभग 20 बच्चों ने लिया भाग, प्रथम स्थान पर रही आकांक्षा

0
2
भाषण प्रतियोगिता में लगभग 20 बच्चों ने लिया भाग, प्रथम स्थान पर रही आकांक्षा
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से विकास खंड बिझरी के ग्राम पंचायत जौरे अम्ब के अल्पाइन पब्लिक स्कूल में वर्षा जल संग्रहण के तहत एक सेमिनार और भाषण प्रतियोगिता का अयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में लगभग 20 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में जज  सविता तथा  रमना शर्मा रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा , द्वितीय स्थान अवंतिका व तृतीय स्थान जनिष्का का रहा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका  प्रवीण डोगरा व रिसोर्स पर्सन कमलेश कुमारी ने युवाओं को वर्षा जल संग्रहण के लाभ के बारे में बताया । इस कार्यक्रम में युवाओं को बारिश का पानी इकट्ठा करने तथा उसका सही उपयोग करने की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में नोडल क्लब बिझरी के प्रधान अवतार सिंह भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड बिझरी की स्वयंसेविका उमा देवी शर्मा और शिवानी द्वारा किया गया।