हिमालय एनजीओ की ओर से संचालित केंद्र में आत्भनिर्भर बनाने की पहल

सिलाई प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को बांटे प्रमाण पत्र

0
93

सत्यदेव शर्मा 

बददी (सोलन)। हिमालय जनकल्याण समिति बददी द्वारा संचालित सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं व युवतियों को प्रमाण पत्र बांटे गए। वार्ड नंबर दो की पार्षद मोनिका कौशल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई और उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र बांटे। उन्होने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हिमालय एनजीओ द्वारा जो प्रयास किए गए हैं वो सराहनीय है। आज जमाना इसी का है कि महिला सशक्तिरण की ओर कदम बढे और कोई किसी का मोहताज न हो।
कार्यक्रम में 10 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिसमें लॉकडाऊन की वजह से पांच ही पहुंच सकी। हिमालय एनजीओ के सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि हमारी एनजीओ का महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक छोटा सा प्रयास है। हमारा एक ही ध्येय है कि महिलाएं व युवतियां, आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी और आर्थिक तौर पर स्वतंत्र बने जिसके लिए हम यह सिलाई केंद्र चला रहे हैं। सिलाई केंद्र की प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि सभी प्रशिक्षुओं ने कडी मेहनत करके यहां कार्य सीखा है और हम आशा करते हैं कि यह आगे जाकर भी अपने हुनर में ईजाफा करेंगी और सीखने से पीछे नहीं हटेंगी।
  एकता राणा ने कहा कि सिलाई कढ़ाई व फैशन डिजाईनिंग में अपार संभावनाएं हैं और वह प्रशिक्षण के बाद नौकरी के साथ साथ स्वरोजगार शुरु कर सकती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कौशल ने कहा कि नगर परिषद के माध्यम से अगर स्वयं सहायता समूहों को कोई मदद मिलती है तो उसको दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होने घोषणा की इस सिलाई केंद्र को भविष्य में और तेज गति से चलाने के लिए वह हरसंभव मदद करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here