युवा साहित्यकारों की रचनाओं को पुस्तक के रूप में किया जाएगा प्रकाशित सुनीला ठाकुर

कहा .... आवेदक अपनी दो रचनाएं कार्यालय या फिर ई.मेल पर भी भेज सकते हैं

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। भाषा एवं संस्कृति विभाग ने पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर साहित्य के क्षेत्र में उभरती नवोदित प्रतिभाओं की रचनाओं को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य युवा साहित्यकारों को तलाशने और तराशने तथा उन्हें प्रोत्साहित करना है।
यह भी पढ़ेः- हिमालय एनजीओ की ओर से संचालित केंद्र में आत्भनिर्भर बनाने की पहल
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति के युवा साहित्यकारों से उनकी रचनाओं को प्राप्त करके पुस्तक में प्रकाशित करने के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए 16 से 30 वर्ष की आयु के नवोदित लेखकों व साहित्यकारों को अपनी रचनाएं आगामी 16 जुलाई तक जिला भाषा अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में प्र्रस्तुत करने को कहा है। प्रस्तुत की जाने वाली रचनाएं पहले किसी अखबार अथवा पत्रिका में प्रकाशित होनी चाहिए। आवेदक अच्छे स्तर की दो रचनाएं उनके कार्यालय में अथवा कार्यालय के ई.मेल  dlokullu520@gmail.com पर  भेज सकते हैं।

Ads