इनर व्हील क्लब व रोटरी क्लब ठियोग ने लगाया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर  

शिविर में 1100 लोगों ने अपनी आंखों का करवाया चेकअप, विधायक कुलदीप राठौर ने की संस्था को 25000 देने की घोषणा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। इनर व्हील क्लब व रोटरी क्लब ठियोग द्वारा ठियोग में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक चले इस शिविर में 1100 लोगों ने अपनी आंखों का चेकअप करवाया। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 80 लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन भी किया। यह कैंप तीन दिनों तक चला। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग अपना ईलाज करवाने अस्पताल तक नहीं आ पाते उनके लिए यह कैंप काफी लाभदायक साबित हुआ है।
कार्यक्रम के अंतिम दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने इनर व्हील क्लब व रोटरी क्लब के इस प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल अपने आप में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने इसके लिए संस्था को 25000 देने की घोषणा भी की। राठौर ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के समक्ष ठियोग अस्पताल में डॉक्टरों के पदों को भरने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अस्पताल शिमला के बजाय ठियोग में हो इसकी मांग उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी इस पर चर्चा की गई थी। जिला के सभी विधायक इसको लेकर सहमत हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार इस दिशा में कदम उठाने जा रही है।
नशे के प्रति रहे सचेत….
 कुलदीप राठौर ने कहा कि हमारे समक्ष आज कई तरह की समस्या है।सबसे बड़ी समस्याएं नशे की है। कई लोग अभिभावक उनसे मिले और उन्होंने व्यथा सुनाई तो वे दंग रह गए।  उन्होंने कहा कि नशा ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया है। हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। कुलदीप राठौर ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें यह मांग उठाई गई है कि इसमें जमानत ना मिले। उन्होंने कहा कि यह पूरे समाज के लिए एक चिंतनीय विषय है। सभी को इस दिशा में काम करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, डा नविदिता, ब्लॉक अध्यक्ष कंवर नरेन्द्र सिंह,नगर परिषद अध्यक्ष विवेक थापर, उपाध्यक्ष रीना रॉय, डा दिलिप टेकटा, प्रदेश सचिव राजेश वर्मा, संजय शर्मा अनिल ग्रोवर, करुणा कंवर, निखिल सहगल, सहित अन्यों पदाधिकारियों ने भाग लिया।
Ads