आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी| जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी ब्रिजेन्द्र सिंह पठानिया ने कहा है कि विभाग लगातार ढाबों और दुकानों में अधिक मूल्य वसूली तथा पॉलीथीन के अवैध उपयोग पर सख्त निगरानी रख रहा है।
इस दौरान वीरवार को खाद्य आपूर्ति अधिकारी लेखराम, निरीक्षक मीरां बाई और निरीक्षक विकास शर्मा की टीम ने नागचला और पंडोह के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे 33 प्रतिष्ठानों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान दो दुकानों के खिलाफ 1000 रुपये के चालान किए गए जबकि पांच दुकानों को चेतावनी जारी की गई और साथ ही मौके से 100 ग्राम पॉलीथीन जब्त की गई | जिला नियंत्रक ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए विभाग इस प्रकार की कार्रवाईयां जारी रखेगा।