आदर्श हिमाचल ब्यूरो सोलन।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा के लिए माता सरस्वती के आशीर्वाद के लिए विद्यालय में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग के तीसरी से पाँचवी तक और वरिष्ठ वर्ग के दसवीं तथा बारहवीं के छात्रों ने हिस्सा लिया।
हवन का प्रारंभ विद्यालय के शास्त्री राकेश शर्मा के मंत्र उच्चारण द्वारा किया गया। हवन में विद्यालय की कार्यवाहिका प्रधानाचार्या सुनीता ठाकुर तथा विद्यालय के सभी शिक्षक गण ने भाग लिया। हवन के दौरान कार्यवाहिका प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों को आगामी वार्षिक परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएँ दी। अंत में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण भी किया गया।