तहसील करसोग के लिए अष्टाम विक्रेता के 2 पदों को भरने के लिए 29 मार्च को होगी बौद्धिक परीक्षा

Intellectual examination will be held on March 29 to fill 2 posts of eighth salesman for Tehsil Karsog

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 करसोग  (मंडी )हिमाचल प्रदेश, कार्यालय के एक प्रवक्ता ने  यहां बताया की उपमंडल करसोग कीे नव-सृजित उप-तहसील कार्यालय बगशाड़ परिसर में अष्टाम विक्रेता के दो पदों को भरने हेतू बौद्धिक परीक्षा का आयोजन 29 मार्च, 2023 को 10 बजे अधोहस्ताक्षरी (एसडीएम) कार्यालय में किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि जिन आवेदकों ने अष्टाम विक्रेता के इन पदों के लिए आवेदन किए है वे बौद्धिक परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि को उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यालय करसोग में पहुंच कर बौद्धिक परीक्षा में भाग लेना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि बौद्धिक परीक्षा हेतू आवेदकों को निजी तौर पर कोई भी पत्र नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय के दूरभाष 01907-222236 पर संपर्क कर सकतें है।