रावी नदी पर मिंजर विसर्जित करने के साथ ही रविवार को संपन्न हुआ अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

चंबा। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2020 रविवार को रावी नदी में मिंजर विसर्जित करने के साथ संपन्न हो गया। रावी नदी में मिंजर विसर्जित करने की रस्म सदर विधायक पवन नैयर ने अदा की। इससे पहले मिंजर मेले के समापन मौके अखंड चंडी पैलेस से सादगीपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकाली गईए जो कि शहर के मुख्य बाजार से होती हुई मंजरी गार्डन पहुंची। कोरोना महामारी के चलते शोभायात्रा में चुनिंदा लोगों ने ही हिस्सा लिया।

Ads

यह भी पढ़ेंः- परिवार की जान जोखिम में डालकर भी लोगों की सेवा में जुटे कोरोना वरियर्स – पर्यवेक्षक संघ

रविवार शाम को अखंड चंडी पैलेस से होमगार्ड बैंड की मधुर धुनों के बीच मिंजर मेले की शोभायात्रा आरंभ हुईए जो कि शहर के मुख्य बाजार व भरमौर चौक से होती हुई मंजरी गार्डन पहुंची। शोभायात्रा के मंजरी गार्डन पहुंचे पर लोकगायकों ने पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार गायन किया। इसके बाद पान वितरण की रस्म अदायगी के बाद मंत्रोच्चारण के बीच सदर विधायक पवन नैयर ने रावी नदी में नारियल व मिंजर प्रवाहित कर सुख- समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर उपायुक्त विवेक भाटिया, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू, नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर, उपाध्यक्ष मनिंद्र पुरू समेत समस्त पार्षद, जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान नीरज नैयर, जिला व्यापार मंडल के प्रधान वीरेंद्र महाजन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसबीर नागपाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, एजाज मिर्जा व सुभाष जोशी मौजूद रहे।