परिवार की जान जोखिम में डालकर भी लोगों की सेवा में जुटे कोरोना वरियर्स – पर्यवेक्षक संघ

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

चंबा। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ जिला चंबा के अध्यक्ष एवं राज्य उपाध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी सदस्य वकील चंद, जिला चंबा की स्मस्त कार्यकारिणी, निधिया राम ठाकुर,भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, सतपाल, प्रदीप सिंह, नरेन्द्र राही,दिनेश महाजन, तेज सिंह, राजेश वकशी, जैसी राम ठाकुर,मंजू ठाकुर, करतार सिंह, बिमला देवी, राजेन्द्र कुमार, धयानू राम,महिंद्र सिंह, ललिता, अनीता मनहास, नरायन सिंह,अशवनी कुमार, ओम दत्त, राजेंद्र कुमार, बावादिता,आदि कर्मचारी नेताओं ने बताया कि पिछले छह महीनों से बिना कोई अबकाश काटे पुरुष व महिला बहुउद्देशिय स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना वरिर्यस केरूप ढाल बन कर काम कर रहे हैं।यह लोग बाहर से आने बाले हर वयक्ति का रिकॉर्ड रख कर उन्हें होम कवारनटीन तथा सरकारी कवारनटीन किए गए लोगों की हर रोज उनके स्वास्थ्य की जानकारी आजतक लगातार ले रहे हैं।

Ads

यह भी पढ़ेंः-राशन डिपुओं में मिल रहा बिना आयोडीन युक्त नमक, लोगों की सेहत से हो रहा खिलवाड़

कोरोना महामारी मे इन लोगों ने जो दिन रात मेहनत की है उसीका नतीजा है कि आज पूरे प्रदेश मे कोरोना जैसी महामारी पर प्रदेश सरकार ने काबू पाने में सफल रही है।जबकि प्रदेश भर मे इन कर्मचारियों के बहुत से पद खाली होने के बाबजूद इनहोंने हार नहीं मानी और अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर इस महामारी की लडाई मे अपनी कर्तव्यों का बखूबी पालन किया है।लाकडाउन के समय जब सभी लोग घरों में रह कर सरकारी आदेशों की पालना कर रहे थे तब भी यह कर्मचारी लोगों की सेवा में जुटे हुए थे।

यही नहीं इनहोंने कोरोना के साथ साथ अपने अन्य कामों को भी जारी रखा।जिनमें बच्चों को टीकाकरण, गर्भवति महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच जिसमें, खून की जांच करना, शूगर की जांच करना, एच.आइ.वी.की जांच करना प्रसव पशचात नवजात शिशु व मां की देखभाल,टी.बी. का काम बिना समाजिक दूरी के करना कोई कम जोखिम बाला काम नहीं था। लेकिन बाबजूद इसके इस वर्ग ने जो काम पूरे प्रदेश मे किया है उसके लिये प्रदेश के सभी बहुउद्देशिय स्वास्थ्य कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक वधाई के पात्र हैं।

क्योंकि प्रदेश में बहुत सारे लोगों के पास तीन तीन, चार चार उप स्वास्थ्य केंद्रों का कार्यभार संभाला है।और इस विकट स्थिति में भी इनहोंने अपने काम से कभी भी मुहं नहीं फेरा है।अतः प्रदेश के सभी कर्मचारी सरकार को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि किसी भी परिस्थिति में यह कर्मचारी वर्ग मानव सेवा के लिए सदैव तैयार रहता है।