अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने शिमला में योग दिवस में लिया भाग  

बोले.....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को विश्व भर में  अपना रहे हुआ लोग 

0
8
सुरेश भारद्वाज, पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता
सुरेश भारद्वाज, पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भाजपा द्वारा  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिमला के राम मंदिर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन और पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य लोगों ने भाग लिया ।
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने शिमला में योग दिवस में लिया भाग लिया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा  भारत लंबे समय तक गुलामी के दौर में रहा है जहां योग जैसी पुरानी संस्कृति को लगभग भुला दिया गया था ।  अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को विश्व भर में लोग अपना रहे हैं और आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि अब विश्व भारत से योग जैसी कई पद्धतियां अपना रहा है जिससे भारत का विश्व गुरु बनने का मार्ग और प्रशस्त हो रहा है उन्होंने कहा कि योग से ना सिर्फ स्वस्थ रहा जा सकता है बल्कि शरीर के विभिन्न रोगों के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयों से भी छुटकारा मिल सकता है उन्होंने कहा कि करुणा जैसी महामारी के दौरान योग को लोगों ने प्राथमिकता दी और इससे लाभ भी लिया आज योग लोगों की आम दिनचर्या में शामिल हो गया है ।