आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना देवेन्द्र चन्देल ने जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री के 6 और भाषा अध्यापक के एक पद बैच के आधार पर भरा जा रहा है। ज़िला रोज़गार कार्यालय ऊना, अम्ब, बंगाणा व हरोली द्वारा जिन अभ्यर्थियों के नाम बैच आधार पर भरने हेतु प्रायोजित किये गये हैं, उनके लिए साक्षात्कार 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय में होगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सूची, बॉयोडाटा, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, वेतनमान में भर्ती हेतु विचाराधीन बैच इत्यादि से सम्बन्धित जानकारी कार्यालय की वैवसाइट पर उपलब्ध है। भाषा अध्यापक के लिए एक पद अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए है जबकि शास्त्री के लिए 4 पद भूतपूर्व सैनिक के आश्रित सामान्य, एक पद ओबीसी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित तथा एक पद एससी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो शास़्त्री व भाषा अध्यापकों की भर्ती एवं पदोन्नति के लिए निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हैं।
उन्होंने बताया कि अन्य ज़िलों से सम्बन्धित प्रार्थी तथा ऊना ज़िला से सम्बन्धित प्रार्थी जिनका नाम सम्बन्धित रोज़गार कार्यालय में दर्ज है, काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01975223586, 223088 पर किसी भी कार्यदिवस सम्पर्क कर सकते हैं।