प्रवेश सलाहकार के 15 पदों के लिए होगा साक्षात्कार

Interview will be held for 15 posts of Admission Consultant

0
7

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो।

शिमला। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला की ओर से बाइजू (BYJU’s) के प्रवेश सलाहकार (एडमिशन काउंसलर) के 15 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। उत्कृष्ट केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में 21 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे साक्षात्कार होंगे। छोटा शिमला स्थित व्यवसायिक परिसर के लिए इन पदों को भरा जाना है। इन पदों के लिए स्नातक या इससे उपर की योग्यता तय की गई है। इसके लिए 7.5 लाख रुपए तक का सालाना वेतन भी दिया जाएगा।

 

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार का कहना है कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद के लिए संबधित योग्यता रखता हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों, रिज्यूमे के साथ उक्त स्थान पर पहुंच सकता है। अधिक जानकारी के लिए 84376-41459 या 70175-43020 पर भी संपर्क किया जा सकता है।