आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| हिमाचल प्रदेश लाइसेंस सेवा क्षेत्र (HP LSA), दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक टेलीकॉम ने जानकारी दी है कि भारी बारिश और खराब मौसम के चलते जिला चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में मोबाइल नेटवर्क सेवाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए इंट्रा-सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा 3 सितंबर 2025 तक के लिए अस्थायी रूप से सक्रिय कर दी गई है। इस व्यवस्था के तहत, इन जिलों के मोबाइल उपभोक्ता अपने मोबाइल डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर मैन्युअली किसी भी उपलब्ध नेटवर्क का चयन कर सकते हैं, भले ही वह उनके मूल सेवा प्रदाता से अलग हो। इससे वे उस नेटवर्क की सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे जिसकी उस क्षेत्र में बेहतर कवरेज उपलब्ध है।
इस दौरान दूरसंचार विभाग ने बताया कि यह कदम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल संचार में आ रही बाधाओं को दूर करने और राहत कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। गौरतलब है कि राज्य के इन दुर्गम और पर्वतीय जिलों में हाल ही में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण संचार सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ऐसे में ICR सुविधा से राहत कार्यों के संचालन और आम जनमानस के बीच संपर्क बनाए रखने में सहायता मिलेगी।