आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हि0प्र0 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला की छात्राओं तथा विशप कॉटन स्कूल शिमला के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात की। गौरतलब है कि ये सभी छात्र-छात्राएं आज सदन में होने वाली कार्यवाही को देखने आए थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों से संवाद करते हुए पठानियां ने कहा कि विधान सभा के चुनाव के द्वारा जिन्हें आप अपने मतों से जिताकर यहाँ भेजते हैं वही विधायक बनते हैं तथा केवल व ही सदन में बैठ सकते हैं। श्री पठानियां ने कहा कि हि0प्र0 विधान सभा में कुल 68 सीटें हैं जिसमें काँग्रेस की 40, भारतीय जनता पार्टी की 25 तथा तीन सदस्य निर्दलीय हैं।
पठानियां ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित है जिसमें माननीय सदस्य नियम 101 के तहत अपने –अपने निर्वाचन क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाते हैं तथा अन्य कई जनहित के मुद्दों को भी उठा सकते हैं।
पठानियां ने उन्हें आज होने वाली कार्यवाही, संसदीय प्रणाली तथा विधान सभा की कार्य प्रणाली बारे भी अवगत करवाया। उन्होने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है और हमारा देश दुनियां का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है। पठानियां ने कहा कि आज के युवा जिस तरह से संसदीय प्रणाली में रूचि ले रहे हैं उससे लोकतन्त्र की मजबूती को बल मिलता है तथा भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है। इस अवसर पर पठानियां सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी तथा सभी को देश तथा जनहित में समर्पण से कार्य करने की सलाह दी।