जगत सिंह नेगी और अनिरुद्ध सिंह ने किया भट्टाकुफर में क्षतिग्रस्त पुरानी सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण

 मंडी को लेकर विभागीय टेक्निकल कमेटी मूल्यांकन कर 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करेगी रिपोर्ट 

जगत सिंह नेगी ने अनिरुद्ध सिंह के साथ किया भट्टाकुफर में क्षतिग्रस्त पुरानी सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण
जगत सिंह नेगी ने अनिरुद्ध सिंह के साथ किया भट्टाकुफर में क्षतिग्रस्त पुरानी सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिमला के उपनगर संजौली के भट्टाकुफर में क्षतिग्रस्त पुरानी सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। राजस्व उद्यान एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भट्टाकुफर की पुरानी सब्जी मंडी चट्टानें गिरने से क्षतिग्रस्त है जिसे असुरक्षित घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विभागीय टेक्निकल कमेटी मूल्यांकन कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगी, उसके उपरांत ही सरकार सरकार निर्णय लेगी कि यह स्थल सब्जी मंडी निर्माण के लिए सुरक्षित है या नहीं।
उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित सेब को किलो के हिसाब से खरीदा जाए, इस बारे किसानों, व्यापारियों तथा आढ़तियों के साथ अनेकों बार बैठक कर सहमति से सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रेडिंग के हिसाब से यूनिवर्सल स्टैंडर्ड बनाया गया है और उस स्टैंडर्ड के मुताबिक एक यूनिवर्सल कार्टन में 24 किलो सेब आता है, इससे आढ़तियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जो कानून बनाया गया है उसे सख्ती से लागू किया जाएगा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पराला मंडी के साथ-साथ भट्टाकुफर स्थित पुरानी सब्जी मंडी को भी पुनः निर्मित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ढली व भट्टाकुफर सब्जी मंडी में काफी पुराने आढ़ती हैं जो इस कारोबार से जुड़े हैं, लेकिन कुछ लोग व कुछ नए आढ़ती यह अफवाह फैला रहे हैं कि भट्टाकुफर की पुरानी सब्जी मंडी को बंद किया जा रहा है जबकि सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है, क्योंकि जिला शिमला में बहुत से ऐसे किसान-बागवान हैं जो सिर्फ कृषि पर ही निर्भर है। इसके अतिरिक्त सब्जी लाने ले जाने  वाले वाहन भी सीधे तौर पर इस व्यवसाय से जुड़े हैं जिनके मालिक इसी से ही रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी का जो क्षेत्र क्षतिग्रस्त हुआ है उसको छोड़ कर अन्य सुरक्षित स्थान पर सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें वाहन पार्किंग व दुकानों की संभावनाएं भी तलाशी जाएगी।  उन्होंने कहा कि भट्टाकुफर सब्जी मंडी में सेब खरीदने की प्रक्रिया आढ़तियों द्वारा जारी है, यदि कोई भी आढ़ती सेब खरीदने से मना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
Ads