आदर्श हिमाचल ब्यूरों
गोहर। किसानों की आय बढ़ाने और फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए जाइका की विशेषज्ञ टीम मंडी में सक्रिय हुई। इस टीम ने गधिमन मझोठी और सूरथी थाची में गेहूं और मटर के प्रदर्शन खेत तैयार किए और किसानों को उन्नत बीज, जैविक उपाय और मिट्टी सुधार तकनीक का प्रशिक्षण दिया। प्रदर्शन खेतों में जेडेक्स के मिट्टी सुधार उत्पाद और ई.एफ. पॉलिमर के जैविक बहुलक का प्रयोग किया गया। इससे मिट्टी की संरचना, जल धारण क्षमता और जैविक गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।
इस दौरान परियोजना प्रबंधक डॉ. नरेंद्र कुमार, विशेषज्ञ डॉ. पी.एल. शर्मा और डॉ. खूबराम ने किसानों को बीज उपचार, खाद प्रबंधन, पौधों की दूरी और बुवाई तकनीक की जानकारी दी और साथ ही स्थानीय किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए उन्नत तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव लिया। विशेषज्ञों का कहना है कि इस परियोजना से मंडी में फसल उत्पादकता और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।











