आदर्श हिमाचल ब्यूरों
धर्मशाला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि सुख सरकार के तीन साल के कार्यकाल में प्रदेशवासियों को केवल दुख ही मिला है और सरकार का कार्यकाल परिवार और मित्रों के हित में समर्पित रहा। जयराम ने आरोप लगाया कि सरकार ने सत्ता समर्थित भ्रष्टाचार, अराजकता और माफियाराज को संरक्षण दिया, जिसके भारी परिणाम प्रदेशवासियों को भुगतने पड़े। जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे, जबकि हिमाचल के लोग आपदा और बेघर होने जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने देहरा उपचुनाव और अन्य मामलों में सरकार द्वारा नियमों और संविधान का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया। जयराम ने प्रदेश में विकास ठप होने, झूठे दावों और बढ़ते कर्ज पर भी चिंता जताई है।
इस दौरान उन्होंने कांगड़ा क्षेत्र में विश्वविद्यालयों और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार को घेरा, जयराम ने कहा कि धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए पहले की सरकार द्वारा पूरी कार्रवाई कर दी गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार 30 करोड़ रुपए जमा करने में असफल रही है और साथ ही, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर धर्मशाला में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” मैराथन में जयराम ठाकुर ने हिस्सा लिया और सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन और भाजपा नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए।











