जयराम ठाकुर का प्रदेश सरकार पर चुनाव टालने के लिए साजिश का आरोप

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार चुनाव टालने के लिए जिला उपायुक्तों से लिखवाई गई चिट्ठी के माध्यम से जनता को गुमराह कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार, अधिकारी और जिम्मेदार लोग एक साथ एकमत नहीं हैं, हर कोई अपनी अलग बात कह रहा है, जिससे साफ होता है कि सरकार पूरी तरह से कंफ्यूज और असमंजस में है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित इलाकों में अभी तक राहत और पुनर्वास कार्यों में सरकार पूरी तरह से फेल रही है और न तो कोई सड़क पूरी तरह से खुली है, न ही प्रभावितों के लिए कोई ठोस पुनर्वास कार्य शुरू हुआ है। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि केंद्र से मिली आपदा राहत राशि का इस्तेमाल प्रभावितों पर नहीं किया जा रहा, बल्कि सरकार इसे अपने प्रशासनिक खर्च और मित्र मंडली के लिए खर्च कर रही है।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का हवाला देकर चुनाव टालने का प्रयास पूरी तरह से गलत और राजनीतिक रूप से प्रेरित है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर चुनाव टालना जरूरी था, तो अभी से क्यों पत्र जारी किए जा रहे हैं जबकि चुनाव में दो से ढाई महीने का समय शेष है। उन्होंने प्रदेश सरकार की घोषणाओं और वादाखिलाफी पर भी कड़ी निंदा की और उन्होंने कहा कि फ्री बिजली, फ्री पानी, लाखों नौकरियों और अन्य बड़ी-बड़ी घोषणाओं के बावजूद सरकार ने इन्हें पूरा करने में पूरी तरह विफलता दिखाई है। जयराम ने कहा कि इस सरकार ने प्रदेशवासियों के बीच विश्वास का संकट पैदा कर दिया है क्योंकि सरकार की बातों पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब प्रदेश की सरकार जनता को बार-बार गुमराह कर रही है और झूठे वादे कर अपने कर्तव्यों से भाग रही है। इस बीच, सरकार की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।