जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को गंभीर बीमारियों और शिक्षा में नाकामी का दोषी ठहराया

0
1

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में सुक्खू सरकार को गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के प्रति संवेदनहीन और शिक्षा के मामले में नाकाम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रचार और मित्रमंडली के झूठे सहारे काम कर रही है और ऐसे हालात में भी लोगों के इलाज के लिए संवेदनशीलता नहीं दिखा रही। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिम केयर योजना जैसी पूर्व सरकार की पवित्र पहल को वर्तमान सरकार ने बेकार कर दिया है और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, जबकि सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षा क्षेत्र की भी नाकामी को उजागर किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1,500 से अधिक स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जिससे बच्चों को भारी असुविधा हो रही है। चौपाल विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल की दीवार ढह जाने के बाद 116 बच्चे ठंड में तिरपाल के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं, जिनमें 28 बच्चे प्री-नर्सरी के हैं, बिना शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं के बच्चों की पढ़ाई खतरे में है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को जमीनी हकीकत समझने की आवश्यकता है और जनता के सामने झूठे दावे और मनगढ़ंत आंकड़ों का ढोंग बंद करना चाहिए। उन्होंने सरकार की जनहित और मातृशक्ति के प्रति किए वादों की अनदेखी पर भी कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने यह भी बताया कि वे हमीरपुर दौरे पर हैं और रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भरेटा ग्राउंड में आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने हर वर्ग के साथ नाइंसाफी की है और विशेषकर महिलाओं के साथ किए वादों को पूरा नहीं किया।