जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में भूस्खलन प्रभावितों से की मुलाकात

0
17

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भारी बारिश के बीच शिमला से सुंदरनगर पहुँचे और बीबीएमबी कालोनी के जंगमबाग में भूस्खलन की जगह जाकर 7 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने स्थानीय विधायकों राकेश जंबाल, त्रिलोक जंबाल और इंद्र सिंह गांधी के साथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन में सरकार की लचर व्यवस्था के कारण नुकसान बढ़ा है और ऐसे हादसों को रोकने के लिए सतर्कता जरूरी है।

इसी दौरान उन्होंने कहा कि चम्बा जिले के भरमौर मणि महेश में भारी बारिश के बावजूद प्रशासन ने यात्रियों की स्थिति पर उचित नियंत्रण नहीं रखा, जिससे कई श्रद्धालु फंस गए हैं। उन्होंने सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने में प्रशासन विफल रहा है। कुल्लू में इनर अखाड़ा बाजार भूस्खलन में घायल 32 वर्षीय अभिनव सांख्यान को जयराम ठाकुर के निर्देश पर कुल्लू-मंडी प्रशासन और एनएचएआई ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्ज बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम को उपचार में सहयोग करने को कहा और घायल अभिनव की गंभीर हालत के बीच उनकी दादी व माता भी उपचाराधीन हैं। जयराम ठाकुर ने एनडीआरएफ और वायु सेना की मदद की सराहना करते हुए कहा कि वे आपदा प्रभावित लोगों की जान बचाने में जुटे हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में सक्रिय रहने और पीड़ितों की हर संभव सहायता करने का आह्वान किया है।