जयराम ठाकुर ने धारा 118 में बदलाव को लेकर सरकार पर कसा तंज

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि धारा 118 में सरलीकरण के नाम पर किसी प्रकार की छेड़छाड़ भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार अपने खास लोगों को फायदा पहुँचाने के लिए नियमों में ढील देने की कोशिश कर रही है, जो प्रदेश के हितों के खिलाफ है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार सत्ता संभालने के पहले दिन से ही प्रदेश की संपत्तियों और संसाधनों को अपने व्यापारी मित्रों के हवाले करने में लगी हुई है, उन्होंने कहा कि पहले सट्टा और जुआ को कानूनी बनाया गया और अब प्रदेश की संपत्तियों का भी सट्टा लगाया जा रहा है।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा ने हमेशा प्रदेश के हितों की रक्षा की है और धारा 118 में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को सख्ती से रोका जाएगा। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की 40 हेक्टेयर से अधिक भूमि, प्रदेश के 20 से अधिक होटल और उद्योगों से वसूली का ठेका अपने खास लोगों को दे दिया। जयराम ठाकुर ने बड़सर में मुख्यमंत्री के छुपकर जाने की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग, बुजुर्ग और दिव्यांग मुख्यमंत्री से मिलने आए थे, लेकिन उनसे नहीं मिले। उन्होंने सरकार से वृद्धा पेंशन और सहारा पेंशन समय पर जारी करने की मांग भी उठाई। पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़सर सिविल अस्पताल के 100 बेड के निर्माण की तीन साल पुरानी घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान अस्पताल में एक नई ईंट भी नहीं रखवाई गई और साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने नई संस्थाओं के निर्माण में कोई योगदान नहीं दिया, बल्कि देरी और अड़ंगे ही लगाए हैं।