आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिमला के मेयर और डिप्टी मेयर के कार्यकाल को ढाई साल से बढ़ाकर पांच साल कर, चुनाव से भागने का रास्ता अपनाया है। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार को अपनी नाकामी और जनता के असंतोष का अंदाजा है, इसलिए उनके अपने ही सभासद कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे।
इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले नगर निगम और नगर निकाय के चुनाव टाले गए, उसके बाद पंचायत चुनाव टाले गए, और अब मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को टालकर सरकार मैदान से भाग रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के आधिकारिक प्रेस वक्तव्य में इस फैसले का जिक्र नहीं है, जो नीयत में खोट को दर्शाता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पिछले तीन साल में सरकार ने प्रदेश को 30 साल पीछे ले जाने का काम किया है और अब सत्ता परिवर्तन का ढोल पीटने वाली सरकार पंचायत चुनाव से लेकर मेयर चुनाव तक से किनारा कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कल फिर से सरकार का प्रचार तंत्र इस फैसले को जस्टिफाई करते नजर आएगा।











