जयराम ठाकुर का हमला: प्रियंका गांधी को अपनी पार्टी की हकीकत तक नहीं पता

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का यह दावा कि हिमाचल सरकार पीआर या सोशल मीडिया के भरोसे नहीं, बल्कि ‘जनसंपर्क’ से काम कर रही है यह अपने आप में हास्यास्पद है। जयराम ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, “जो लोग कैमरों की फौज लेकर खेतों में उतरते हैं और मोजे पहनकर खेती करते हैं, क्या वह पीआर स्टंट नहीं है? राहुल गांधी के ऐसे ड्रामे असली जनसंपर्क नहीं, एक स्क्रिप्टेड इवेंट का हिस्सा हैं।

इस दौरान भाजपा नेता ने सुक्खू सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल प्रचार और झूठ के सहारे चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जिन योजनाओं पर 10 लाख रुपये खर्च करती है, उनके प्रचार पर 10 करोड़ रुपये तक फूंक देती है। “महिला सम्मान निधि” का उदाहरण देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन महिलाओं को आज तक एक रुपये नहीं मिले, उनके नाम पर पूरे प्रदेश में बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई योजनाएं या तो लागू नहीं हुईं या फिर बंद कर दी गईं, लेकिन उनके प्रचार-प्रसार पर कोई कसर नहीं छोड़ी गई।

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा, “जब झूठे प्रचार से भी मन नहीं भरा, तो अब करोड़ों रुपये खर्च कर भाजपा नेताओं को गालियां देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा पर भी भाजपा नेता ने सरकार को घेरा और कहा, “₹50,000 के इंजेक्शन के अभाव में बेटियों के सिर से पिता का साया छिन रहा है, मांओं को कंगन गिरवी रखने पड़ रहे हैं, बहनों को मंगलसूत्र बेचने पड़ रहे हैं। लेकिन सरकार विपक्ष को बदनाम करने में बेहिसाब खर्च कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी का बयान इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अपनी ही पार्टी की हकीकत नहीं पता है।