जीवन मेयूज़िकल् ग्रुप के सदस्यों ने वर्षा जल संरक्षण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक 

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

हमीरपुर/शिमला।  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में कैच दी रेन अभियान -3 एवं मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत नुकड़ नाटक का आयोजन हमीर बीएड कॉलेज हमीरपुर में जीवन मेयूज़िकल् ग्रुप द्वारा किया गया। कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी दीपमाला के दिशा निर्देश मे हुआ। कार्यक्रम मे कॉलेज प्राचार्य शिवाली ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।

 

 

कार्यक्रम मे जीवन मेयूज़िकल् ग्रुप की सदस्य मोनिका सुमन द्वारा सेमिनार की शुरुआत जल संरक्षण की प्रतिज्ञा के साथ की गई । जीवन मेयूज़िकल् ग्रुप के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक मे गीत संगीत, लघु नाटिका,नृत्य नाटिका,सलोगं के माद्यम से विद्यार्थियों को वर्षा जल संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया । वर्षा जल संरक्षण का हमारे जीवन में क्या महत्व है और वर्षा जल संरक्षण क्यों जरूरी है, साथ ही युवाओं को मिशन लाइफ के तहत अपने दैनिक जीवन में कुछ बदलाव कर अपने जीवन यापन को पर्यावरण हितैषी बनाने के लिए प्रेरित किया ।

 

 

विद्यार्थियों को बताया गया कि छोटे-छोटे बदलाव कर अपने जीवन यापन में किस प्रकार से पर्यावरण संरक्षण में सहायता कर सकते हैं । कार्यक्रम के अंत में मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन यापन में बदलाव की प्रतिज्ञा के साथ किया । कॉलेज के प्राचार्य शिवाली ठाकुर ने भी वर्षा जल संरक्षण के विषय पर अपने विचार रखे और युवाओं को इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया ।

 

यह भी पढ़े:- केंद्र सरकार से मिली यूरिया सब्सिडी योजना जारी रखने की मंजूरी, स्वदेशी उत्पादन में भी होगी वृद्धि 

 

साथ ही प्रधानाचार्य ने नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के कार्यों की प्रशंसा की और धन्यवाद करते हुए इच्छा जाहिर की कि भविष्य में भी हम नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से जागरूकता अभियान में भागीदार बनते रहेंगे । नेहरू युवा केन्द्र संगठन का इन कार्यक्रमों को करवाने का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनहित अभियानों को जन जन तक पहुंचाना है ।जीवन मेयूज़िकल् ग्रुप की सदस्य मोनिका सुमन ने जल शक्ति अभियान-3 के तहत जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण का वृहद अभियान चलाने, परम्परागत जल स्रोतों का रखरखाव एवं पुनरुद्वार करने, भू-जल पुनर्भरण सुनिश्चित करने, वृहद पौधरोपण के साथ जनजागृति अभियान चलाने की बात कही।