ऊना में नौकरी का अवसर: 13 पदों के लिए 16 सितंबर को होंगे साक्षात्कार

0
20

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना| ऊना के युवाओं के लिए अच्छी खबर है, अप्लाई इमिग्रेशन एंड एजुकेशन सर्विसेज, मैहतपुर द्वारा विभिन्न विभागों में कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। यह साक्षात्कार 16 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय, ऊना में आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनमें रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान व जीव विज्ञान विषयों के अध्यापक के एक-एक पद, आईईएलटीएस और पीटीई अध्यापक के एक-एक पद, कार्यालय सहायक के 4 पद, एचआर का एक पद, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के दो पद तथा रिसेप्शनिस्ट का एक पद शामिल है।

इसी दौरान उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमबीए, एमएससी (रसायन, भौतिक व जीव विज्ञान) निर्धारित की गई है, वहीं आयु सीमा पदों के अनुसार अलग अलग तय की गई है जिसमें विषय अध्यापक व भाषा अध्यापक पदों के लिए आयु सीमा 22 से 45 वर्ष, इस कार्यालय सहायक, एचआर व मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 22 से 35 वर्ष, जबकि रिसेप्शनिस्ट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र साक्षात्कार के दिन साथ लाएं, अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 78764-12058 पर संपर्क कर सकते हैं।