राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन I

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला । नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी (NIMS यूनिवर्सिटी), ,राजस्थान के तत्वावधान में आज राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा), चौड़ा मैदान, शिमला में महिला एडमिशन काउंसलर के पदों के लिए जॉब प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया।

 

डॉ. अनुप्रिया शर्मा, विभागाध्यक्ष — वनस्पति विज्ञान द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए छात्राओं को इस अवसर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर उच्च शिक्षा संस्थानों में उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि, “इस प्रकार की प्लेसमेंट ड्राइव्स छात्राओं को न केवल रोजगार प्राप्त करने का अवसर देती हैं, बल्कि उन्हें पेशेवर जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार भी करती हैं।

 

साक्षात्कार पैनल में डॉ. दीपक गुप्ता, निदेशक — नर्सिंग, NIMS यूनिवर्सिटी,लवकुश चौधरी, निदेशक — NIMS यूनिवर्सिटी और गिरीराज सैनी, नर्सिंग अधीक्षक — NIMS यूनिवर्सिटी शामिल थे ।

 

डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. पी. डी. कौशल ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्र-कल्याण की दिशा में महाविद्यालय के समर्पण को दर्शाती हैं और छात्राओं के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।” उन्होंने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 45 छात्राओं ने भाग लिया। चयनित उम्मीदवारों को शीघ्र ही सूचित किया जाएगा।