आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में 23 नवम्बर को बी वॉक विभाग द्वारा जॉब प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य प्रो भारती भागड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ मीनाक्षी शर्मा ने सभी का स्वागत किया। हायरिंग एजेंसी अरविंद फैशन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से गरिमा ठाकुर और सिमरनजीत कौर ने विद्यार्थियों को यू एस पोलो, एरो, फ़्लाइंग मशीन ब्रांड्स की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला।
31 पैरेलल की ओर से संजीव कुमार, हिंदुस्तान टाइम्स की ओर से अश्वनी कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर संबन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की दी। संजौली कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा इसमें सीमा कॉलेज रोहड़ू और रामपुर कॉलेज के विद्यार्थियों को भी भाग लेने का मौका दिया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कम्पनी द्वारा चयन करने की स्थिति में इनको 25,000 से 30,000 प्रतिमाह वेतन मुहैया करवाया जाएगा। कम्पनी द्वारा 17 विद्यार्थियों को चयनित किया गया।