हेल्पलाइन पर कोई भी शिकायत मिलने पर अधिकारी स्वयं जाएंगे स्वतंत्रता सेनानियों के घर, किसी भी तरह की मुश्किल का करेंगे निपटारा
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से शहीद भगत सिंह को हार्दिक सम्मान भेंट करने की अभिव्यक्ति उनके स्वतंत्रता संग्राम में अतुल्नीय बलिदान देने वाले शूरवीरों के प्रति सहृदय भावना को दर्शाता है। स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण संबंधी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा की तरफ से स्वतंत्रता संग्राम में डाले कीमती योगदान को याद करते हुये इन देशभक्तों की भलाई के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर जौड़ामाजरा की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर 0172- 2740788 और ईमेल pbfoodprocessingminister@
यह भी पढ़े:- पुलिस ने अमृतसर से 15 किलो हेरोइन और 8.40 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत पकड़ा नाबालिग
ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब के शासन के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि मंत्री जौड़ामाजरा ने स्वयं स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उनकी समस्याओं के बारे जानकारी के लिए और उनके तुरंत निपटारे के लिए अधिकारियों को हिदायतें की। उन्होंने कहा कि इन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों स्वरूप ही हम आज़ाद फिज़ा में साँस ले रहे हैं।