पधर में भांग की अवैध खेती रोकने के लिए संयुक्त कमेटी गठित

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

पधर| उपमंडल पधर में भांग की अवैध खेती पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पधर में वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस मसले पर सख़्त कार्रवाई के लिए संयुक्त कमेटी का गठन किया गया। एसडीएम सुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल के कई क्षेत्रों से लगातार भांग की अवैध खेती की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। पूर्व में भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब इस पर स्थायी रोक लगाने और कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए विभागों की संयुक्त कमेटी बनाई गई है।

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि यह कमेटी क्षेत्र में भांग की अवैध खेती को चिन्हित कर उसे नष्ट करने के लिए जिम्मेदार होगी और साथ ही, कमेटी को साप्ताहिक आधार पर कार्रवाई रिपोर्ट प्रशासन को सौंपनी होगी। पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसी पंचायतों में, जहां भांग की खेती के अधिक मामले सामने आए हैं, विशेष रूप से जागरूकता शिविरों का आयोजन करें। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और अवैध खेती से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इसी के साथ एसडीएम ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों से दूर रहते हुए वैकल्पिक नकदी फसलों और प्राकृतिक खेती को अपनाएं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल उनकी आजीविका को स्थायित्व मिलेगा, बल्कि समाज को नशे जैसी कुरीति से भी बचाया जा सकेगा।