श्री माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा की यात्रा रविवार से शुरू, पहले सप्ताह में प्रतिदिन दी जाएगी दो हजार श्रद्धालुओं को अनुमति

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

जम्मू।  कश्मीर के रियासी जिला में त्रिकुटा पहाड़यिं पर स्थित विश्वविख्यात श्री माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा की यात्रा रविवार से शुरू हो गई। यह यात्रा कोरोना महामारी के कारण गत 18 मार्च से निलंबित थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि यात्रा रविवार सुबह से बहाल कर दी गई।

यात्रा बहाल किए जाने के पहले दिन करीब 150 श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचे। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनका पालन किया जाना अपरिहार्य है। दिशानिर्देश के मुताबिक पहले सप्ताह में प्रतिदिन दो हजार श्रद्धालुओं को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इनमें 1900 श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर और शेष 100 प्रदेश से  बाहर के होंगे। स्थिति की समीक्षा की जाएगी और इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
Ads