जूही बब्बर सोनी ने शूलिनी विश्वविद्यालय में मंचित की अपनी नई नाट्य प्रस्तुति

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

सोलन। प्रसिद्ध थिएटर कलाकार जूही बब्बर सोनी ने शूलिनी विश्वविद्यालय में अपनी नवीनतम नाट्य प्रस्तुति एक लम्हा जिंदगी – ए लव स्टोरी (1938-1979) मंचित की, इस नाटक में जूही ने अपने नाना-नानी की प्रेम कहानी, सज्जाद और रजिया की यात्रा को जीवंत रूप से पेश किया। नादिरा ज़हीर बब्बर, नूर ज़हीर और जूही बब्बर सोनी द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन मकरंद देशपांडे और जूही बब्बर सोनी ने किया। इस नाटक ने दर्शकों को भावनाओं, कविता, देशभक्ति और मानवीय संबंधों के माध्यम से मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसी तरह एक लम्हा जिंदगी न केवल जूही के दादा-दादी के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि पीढ़ियों से चली आ रही प्रेम और समर्पण की भावना को भी उजागर करती है। इस प्रस्तुति ने मानवीय भावनाओं और कला, स्मृति व विरासत के गहरे संबंध को दर्शाया, शूलिनी विश्वविद्यालय में यह कार्यक्रम शिक्षा और बहु-विषयक अनुभवों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस रंगमंच के माध्यम से छात्रों को रचनात्मक और भावनात्मक अनुभव प्राप्त हुए, जिससे सहानुभूति, अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा मिला।