कोटी और हिमरी में दो रिहायशी मकान आए भूस्खलन की जद में
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जुन्गा तहसील की कोटी पंचायत में भूस्खलन से दो रिहायशी मकानों को काफी खतरा पैदा हो गया है । बीते दिन हुई भारी बारिश के कारण डिग्री काॅलेज चायलकोटी के वर्तमान भवन के पिछले हिस्से पर भारी भूस्खलन हुआ है जिससे जहां काॅलेज भवन असुरक्षित हो गया है वहीं पर काॅलेज के साथ लगते एक रिहायशी मकान को भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया है । जिसकी पुष्टि स्थानीय पंचायत प्रधान रमेश शर्मा ने की है ।
कोटी और हिमरी में दो रिहायशी मकान आए भूस्खलन की जद में
उन्होने बताया कि भारी बारिश से काॅलेज भवन के साथ लगते विद्या देवी के मकान का निचला हिस्सा भूस्खलन से टूट गया है और यदि पुनः भारी बारिश होती है तो यह मकान कभी भी गिर भी सकता है । इसकेे अतिरिक्त पंचायत के हिमरी गांवमें बलीराम के मकान के पीछे काफी दरार आ गई है जिससे छत काफी दब गई है । बता दें इस परिवार में कुल 15 सदस्य है जिनमें भयावह की स्थिति बनी हुई है । रात्रि को इस परिवार को गांव में अन्य के घरों मेें शरण लेनी पड़ रही है ।
कोटी और हिमरी में दो रिहायशी मकान आए भूस्खलन की जद में
दूसरी ओर काॅलेज के प्राचार्य डॉ अजय खुराना ने बताया कि काॅलेज के वर्तमान भवन पर भारी भूस्खलन से भवन को क्षति हुई है और ऐसी स्थिति में कक्षाओं को चलाना मुश्किल है क्योंकि अभी भी भवन के पीछे बड़े भूस्खलन की संभावनाएं बनी हुई है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेज दी गई है तथा कॉलेज की कक्षाओं को सुरक्षित जगह पर लगाने बारे आवश्यक प्रबंध करने का आग्रह किया है ।
मौकेे का जायजा लेने के उपरांत नायब तहसीलदार जुन्गा रविन्द्र सिसोदियाने बताया कि हिमरी गांव के बलीराम को तिरपाल दे दी है। बताया कि इस परिवार को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का प्रबंध कर दिया गया है परंतु परिवार को कहना है कि उनके पास एक अन्य मकान में सुरक्षित जगह उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त कोटी में विद्या देवी को भी तिरपाल उपलब्ध करवा दिए हैं। नायब तहसीलदार ने बताया कि शाठली गांव में भी भारी वर्षा से पत्थर आ गए थे जिससे किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है । लोक निर्माण विभाग द्वारा पत्थरों को हटा दिया गया है ।
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सोलन। शूलिनी विश्वविद्यालय के मीडिया एवं संचार संकाय में प्रख्यात नृजातीय संगीतज्ञ, गायिका एवं रचनात्मक निर्देशक सुनैनी गुलेरिया शर्मा ने एक प्रेरक...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। शिमला नर्सिंग कॉलेज ने “NOS VEMOS – Finding good in goodbyes” थीम के तहत बी.एससी. नर्सिंग, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम)...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। एसजेवीएन के निदेशक एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा ने 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का...