जस्टिस संत प्रकाश ने संभाला पंजाब राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार 

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

चंडीगढ़। जस्टिस संत प्रकाश ने आज पंजाब राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यालय सैक्टर-34, चंडीगढ़ में पंजाब और यू.टी. चंडीगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद संभाला।
जस्टिस संत प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि उनकी प्राथमिकता मानव अधिकार एक्ट के उद्देश्यों की पालना करवाना होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी तरफ से इस एक्ट के नियमों के अंतर्गत लोगों को इंसाफ़ देना सुनिश्चित बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी और लोगों की समस्याओं का उपयुक्त समाधान निकाला जाएगा।

यह भी पढ़े:- बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत किए गए इतने लाख रूपये स्वीकृत

उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस जि़म्मेदारी को वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
इस अवसर पर पंजाब राज्य मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री वरिन्दर कुमार, विशेष डी.जी.पी प्रबोध कुमार, ए.आई.जी  नवीन सैनी, विशेष सचिव देवी दास शर्मा, डी.सी.एफ.ए  अलोक प्रभाकर और सुपरीटेंडैंट श्री बलदेव सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।