महिला सशक्तिकरण के लिए नई पहल कदमी, ऊना जिला प्रशासन विधवा और एकल नारियों को देगा सिलाई मशीनें

0
14

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना| महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जिला प्रशासन ऊना ने ‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम के अंतर्गत नई पहल की घोषणा की है। इस योजना के तहत जिले के बीपीएल परिवारों की 45 वर्ष या उससे कम आयु की विधवा महिलाओं और एकल नारियों को निःशुल्क सिलाई मशीनें प्रदान की जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है।

इस दौरान उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना से लाभान्वित होने के लिए लाभार्थी का ऊना जिले का स्थायी निवासी होना आवश्यक है, साथ ही उनके पास आधार कार्ड और पंचायत द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र होना चाहिए। इच्छुक लाभार्थी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उपायुक्त कार्यालय स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा, कमरा नंबर 406 में संपर्क कर सकते हैं।

क्या है ‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम?

‘सामर्थ्य’ उपायुक्त जतिन लाल की परिकल्पना पर आधारित एक नवाचारी कार्यक्रम है, जिसे जिला प्रशासन द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद छात्राओं और महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और आर्थिक आत्मनिर्भरता के क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करना है। यह पहल नारी सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन ऊना द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।