काजा में दिखा कस्तुरी मृग, फोटोग्राफर इंद्रजीत ने किया कैमरे में कैद

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

काजा। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में कस्तुरी मृग देखा गया है, जिसे स्थानीय गांव रशेल के फोटोग्राफर इंद्रजीत ने अपने कैमरे में कैद किया है। उन्होनें इसकी जानकारी वन विभाग को दी है। बीते कुछ सालों से ही यह कस्तूरी हिरण यहां सर्दियों के मौसत में देखे जा रहे है। साल 2012 में स्थानीय महिलाओं मंडलों की वजह से इनकी संख्या में इजाफा हुआ है, क्योंकि कस्तुरी मृग के मारने और शिकार करने पर जुर्माना और बैन लगाया गया था।

केलांग डीवीजन के फोरेस्ट अफसर दिनशे शर्मा ने कहा कि फोटोग्राफर इंद्रजीत ने यह कस्तुरी हिरण की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की थी जिसकी जानकारी उन्होनें दी है। वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कोई भी ऐसी प्रजातियों की जानकारी नहीं दे सकता हैं क्योंकि ऐसा करने से उनकी जान को भी खतरा हो सकता है।