आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । ऑकलैंड हाउस गर्ल्स स्कूल में SPIC MACAY (सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ) के सहयोग से जयपुर घराने के सुप्रसिद्ध कथक आचार्य पंडित राजेन्द्र गंगाणी का मनमोहक कथक नृत्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भगवान गणेश एवं भगवान राम को समर्पित नृत्य प्रस्तुतियाँ, लयबद्ध रचनाएँ, और तबले तथा पद प्रहार की शानदार जुगलबंदी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रत्येक प्रस्तुति में कथक की लय, भाव एवं कथा-वाचन की अद्वितीय कला देखने को मिली।
संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित पंडित गंगाणी के साथ तबले पर श्री किशोर कुमार, गायन पर श्री विनोद गंगाणी और सारंगी पर श्री रवि शर्मा ने संगत दी। पंडित गंगाणी ने कहा कि कथक न केवल सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना भी है, जिसे नई पीढ़ी को संरक्षित रखना चाहिए।
प्रधानाचार्या स्मारकी समंथरॉय ने SPIC MACAY का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सांस्कृतिक दृष्टिकोण को समृद्ध करते हैं। उन्होंने कला को बढ़ावा देने में मीडिया के निरंतर सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया।