केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर ने “मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष” में  दान किए 53,830 रूपये 

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर ने “मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष-2023” में दान में दिए रुपये 53,830/-
केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर ने “मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष-2023” में दान में दिए रुपये 53,830/-

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला| जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से लेकर आजतक हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टिबादल फटनेनदी-नलों में बाढ़ तथा भू-सख्लन से अत्यधिक तवाही हुई है जिसमें बहुमूल्य सम्पति एवं जान-माल की अत्यधिक क्षति हुई है विपदा की इस स्थिति को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर परिवार ने यह निश्चय किया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कुछ धन एकत्रित करके ज़रुरतमंदों तक पहुँचाया जाये ताकि इस विपदा की घड़ी में उनकी कुछ सहायता हो पाए |

 

 

इस बात को ध्यान में रखकर समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारिओं से “मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष-2023” के धन एकत्रित करने की मुहिम 24 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक विद्यालय परिसर में चलाई  गयी | दिनांक 27 जुलाई 2023 को शिक्षकों एवं छात्र प्रतिनिधिओं की एक समिति के समक्ष दानपत्र को खोला गया एवं उसमें  एकत्रित रुपये 53,830/- का बैंक ड्राफ्ट “आपदा राहत कोष-2023” के पक्ष में तैयार करवाया गया एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति एवं जिलाधीश हमीरपुर  हेमराज बैरवा, भा. प्र. से. को बैंक ड्राफ्ट सपुर्द किया गया |

 

यह भी पढ़े:-  अधिकारियों और नेताओ में समन्वय होना जरूरी-विक्रमादित्य सिंह 

 

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य  सुनील चौहान,  रमेश चंद ठाकुर,  केशव राम शर्मा,  हरीश चंद, शालिनी कुमारी एवं  रोमा टेग़टा आदि उपस्थित थे | विद्यालय के प्राचार्य सुनील चौहान ने समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारिओं को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस मुहिम को कामयाब करने के लिए अपना योगदान दिया |