केंद्रीय विद्यालय जाखू और जतोग के 12 वीं कक्षा के सी.बी.एस.ई. बोर्ड के परिणाम में पहले और दूसरे स्थान पर आए महक लिब्रान और स्नेहा वर्मा 

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। केंद्रीय विद्यालय जाखू और जतोग के 12 वीं कक्षा के सी.बी.एस.ई. बोर्ड के परिणाम में पहले और दूसरे स्थान पर आए महक लिब्रान (96.6 %) और स्नेहा वर्मा (94 %)।  स्नेहा वर्मा के पिता राजीव वर्मा जो कि ही.प्र. कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया के प्रभारी है और शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा जी के मीडिया सलाहकार भी है उन्होंने इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय व सभी आए उत्तीर्ण बच्चों को जो भी अच्छे नंबर पा कर पास हुए हैं उन सभी को बधाइयां और शुभकामनाएं दी है और पूरे देश व प्रदेश को एक संदेश दिया है कि बेटियां होती है अनमोल बेटी और बेटे में कभी कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।