केवल सिंह पठानिया ने तोतारानी में सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शाहपुर। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने भतल्ला पंचायत के अंतर्गत तोतारानी में 4.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि एडीबी के अंतर्गत तोतारानी–नड्डी–सुधेड़–कजलोट पेयजल योजना पर 14.37 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे लगभग 15,000 लोगों को निर्बाध पेयजल सुविधा मिलेगी। इस योजना का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि 2.16 करोड़ रुपये की लागत से बर्नेट–घेरा सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और चम्बा की ओर यात्रा का समय घटेगा और यह सड़क पर्यटन और स्थानीय आर्थिकी को भी बढ़ावा देगी।

इसी तरह विधायक ने इसके बाद 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित इंद्रप्रस्थ होटल तोतारानी से गांव गुजरेहड़ा तक एम्बुलेंस सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि डल झील के सौंदर्यकरण पर अब तक 40 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं और 15 लाख रुपये के अतिरिक्त कार्य प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त, तोतारानी साकार महिला मंडल भवन में शीघ्र टाइलें लगाई जाएंगी। राजस्व, वन और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि चांदमारी गांव के लोगों को सड़क और पेयजल सुविधा प्रदान की जाए। विधायक ने साकार महिला मंडल और शिव महिला मंडल तोतारानी को 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की और तोतारानी तथा चांदमारी के 170 प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए। इस कार्यक्रम में गोरखा समुदाय की मुखिया नीला गुरुंग ने मुख्यातिथि का स्वागत किया, जबकि शिव महिला मंडल की प्रधान अंजू बाला ने पारंपरिक वेशभूषा ‘चोलू-डोरू’ भेंट कर विधायक को सम्मानित किया।

इस दौरान पूर्व बीडीसी सदस्य देश राज ने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और स्थानीय लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। इस अवसर पर वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, अधिशासी अभियंता विद्युत विकास ठाकुर, सहायक अभियंता जलशक्ति पंकज, बीडीओ धर्मशाला अभिनीत कात्यान, बीईईओ अनिता, जिप सदस्य रितिका शर्मा, एचआरटीसी बीओडी निदेशक विवेक राणा, रेंज अधिकारी सौरभ शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।