आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी (सिराज) । उप तहसील छतरी के गांव शिंगल निवासी खजान सिंह वर्मा के इलाज के लिए आप सभी दानी सज्जनों की आवश्यकता है। आपको बता दें कि आनी में B.D. केबल नेटवर्क के पास काम करने वाले खजान वर्मा जी का गत 31 मार्च 2023 को पैर फिसला और उनके सिर पर गहरी चोट लगी है,अब उनका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चला है,उनका मेजर ऑपरेशन होना है, जिस पर करीब 9 लाख खर्च होना अनुमानित हैं।
खजान सिंह वर्मा की दो बेटी और एक बेटा अभी पढ़ाई कर रहे हैं और घर पर कमाने वाला खजान सिंह वर्मा के अलावा कोई नहीं है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी इतनी ठीक नहीं है कि वह उनका इलाज करवा सकें। उनके इलाज के लिए हम सभी मिलकर आर्थिक मदद जुटा रहे है।
आप सभी से भी अपील करते हैं कि उनके इलाज के लिए आप अपनी गाढ़ी कमाई से कुछ अंश दान करें, उनके परिजन बेहद मुश्किल में है इस मुश्किल की घड़ी में हम सभी मिलकर उनका सहारा बन सकते हैं।