आदर्श हिमाचल ब्यूरो
किन्नौर । जिला किन्नौर में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिला में सम्पर्क मार्गों तथा बाधित बिजली व पानी की समस्या को बहाल करने के लिए जल शक्ति, विद्युत व लोक निर्माण विभाग सहित पुलिस, होम-गार्ड व एनडीआरएफ के जवानों द्वारा कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी दिन-रात बहाली का कार्य किया गया।
यह जानकारी जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण पेयजल आपूर्ति योजनाएं बाधित हुई थीं जिन्हें खोलने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा त्वरित व ठोस कदम उठाए गए जिसके तहत जिला के कल्पा तथा निचार उपमण्डल में 38 बाधित पेयजल आपूर्ति योजनाओं में से 35 योजनाएं तथा पूह उपमण्डल में 24 बाधित पेयजल आपूर्ति योजनाओं में से 23 पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है।
यह भी पढ़े:- राहत: प्रदेश सरकार ने 70 हजार पर्यटकों को किया सुरक्षित रवाना, बिजली, पानी और मोबाइल सेवाएं भी बहाल
प्रवक्ता ने बताया कि जिला में बिजली की समस्या को बहाल करने के दृष्टिगत जिला में अब तक 436 ट्रांसर्फोमर बाधित थे जिनमें से 425 ट्रांसर्फोमर को बहाल कर दिया गया है तथा जिला में अब केवल 11 ट्रांसर्फोमर बाधित हैं जिन्हें शीघ्र ही बहाल कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला के पूह उपमण्डल में बाधित सभी सम्पर्क मार्गों को बहाल कर दिया गया है तथा जिला के कल्पा व निचार उपमण्डल में कुल 31 सम्पर्क मार्ग बाधित हैं जिन्हें भी शीघ्र यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।