किन्नौर: निगुलसरी में फिर हुआ हादसा, एचआरटीसी बस पर गिरे पत्थर, तीन लोग घायल

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला/किन्नौर। जिला किन्नौर के निगुलसरी में एक बड़ा हादसा हुए अभी ज्यादा वक्त नही बीता है। बावजूद इसके सोमवार को फिर निगुलसरी में फिर उसी जगह  पर एचआरटीसी बस पर पत्थर गिर गए। जो कि ताबो सेेेेेेे रामपुर के लिए जा रही थी पत्थर गिरने से बस में सवार तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि एक बड़ा हादसा होने के बाद प्रशासन की तरफ से यहां होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया था जो किसी प्रकार का खतरा भांपते हुए आने वाले वाहनों को सतर्क कर दिया करते थे।

 

डीसी किन्नौर ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से पत्थर गिरा दिए गए थे और उन्होंने कहा था कि अब यहां पर होमगार्ड व पुलिसकर्मियों की आवश्यकता नहीं है। लेकिन आज इस हादसे के बाद डीसी किन्नौर ने कहा कि अभी भी स्थान पर पत्थर गिर रहें है और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होमगार्ड व पुलिसकर्मियों को स्थान पर तैनात कर दिया जाएगा और उन्होंने यह भी बताया कि  घायल लोगों को गंभीर चोट नहीं लगी है जिस कारण उनका उपचार घटनास्थल पर ही कर दिया गया है।