किन्नौर अभी-अभी : चौरा के पास चट्‌टानें गिरी, एनएच 05 फिर हुआ अवरुद्ध

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

किन्नौर: जिला किन्नौर में भूस्खलन की घटनाएं जारी हैं। मंगलवार देर रात किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा गेट के पास चट्टानें टूटकर सड़क पर आ गिरी। चट्‌टाने गिरने से फिलहाल एनएच 05 अवरुद्ध हो गया है। मौके पर स्थानीय प्रशासन भी पुलिस पंहुच चुकी है।

फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई सूचना नही है। किन्नौर की तरफ जाने वाले यात्री फिलहाल अपना काय्रक्रम रद्द कर सकते हैं।

उपायुक्त किन्नौर ने ये जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को किन्नौर के चौरा गेट के पास चटटाने गिरने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है, जिसके कारण वाहनों का आवाजाही रूक गई है। उन्होंने बताया कि सड़क को खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है।